Welcome To Barwala Block (HISAR)

कपास मंडी में सामाजिक कार्यकर्ता संजना सातरोड की शंखनाद रैली का आयोजन

Share Now

 बरवाला शहर की कपास मंडी में रविवार को संजना सातरोड ने शंखनाद रैली आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में रैली कर चुनाव लड़ने का बिगुल बजा दिया है। संजना सातरोड की रैली में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक रही। आयोजित शंखनाद रैली में संजना सातरोड ने कहा कि जनता की समस्याओं को कोर्ट में जनहित याचिका माध्यम से उठाती आ रही थी।

इस माध्यम से समाधान में देरी हो रही थी इसलिए उन्होंने तय किया कि वह समाज में लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को उठाकर समाधान का काम करेंगी। पिछले दिनों जिले में समस्याओं को लेकर हुए धरनों और प्रदर्शन पर जब गई तो उन्होंने फैसला किया कि राजनीति में सक्रिय होना चाहिए। ताकि लोगों की समस्याओं को प्रदेश के सबसे बड़े मंच पर उठाया जा सके। इसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। उनकी विचाराधारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से मेल खाती है। इसलिए कांग्रेस से उन्होंने टिकट भी मांगा है। यदि नहीं मिला तो भी स्वतंत्र होकर जनता के बीच में जाएंगी। कपास मंडी में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया। क्षेत्र की जनता ही उनकी अतिथि हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही उन्होंने चुनाव में उतरने का फैसला किया।

यहां रैली में यूं तो काफी भीड़ थी लेकिन महिलाओं की तादात अधिक थी। बरवाला को चुनाव क्षेत्र चुनने के पीछे उन्होंने कहा कि उनका कर्मक्षेत्र सातरोड है जो कि बरवाला के अंतर्गत ही आता है। बरवाला की समस्याओं को नेताओं ने गंभीरता से नहीं लिया। बरवाला विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है, वहां तमाम समस्याओं से लोग पीड़ित हैं। नेताओं ने समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया।

    © 2024. All rights reserved.