Welcome To Barwala Block (HISAR)

 बरवाला क्षेत्र से लड़की लापता:पिता बोले- मोबाइल फोन ले गई, जो अब बंद आ रहा है; बेटी का नहीं लगा सुराग

Share Now

 बरवाला क्षेत्र  से एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। परिजनों की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल लापता हुई लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव खरक पूनिया निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह गांव में खेतीबाड़ी का कार्य करता है। उनकी लगभग 17 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई है। उन्होंने अपनी बेटी को लेकर आस पड़ोस में और सभी रिश्तेदारों के पास पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की उम्र साढ़े 17 साल है। कद 5 फूट है। उसने हरे रंग का कुर्ता व सफेद रंग की पेंट व पांव में जूते पहने हुए हैं। उन्होंने अपनी लड़की की काफी जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर से एक मोबाइल लेकर गयी थी, जो अब बन्द आ रहा है।

बरवाला पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लड़की के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

    © 2024. All rights reserved.