Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

मिर्जापुर गांव में महिला के गले से ताबीज तोड़ ले गए झपटमार

मिर्जापुर गांव में 81 वर्षीय से बुजुर्ग भेदा देवी के गले से 3 युवक ताबीजी तोड़ कर ले गए। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में भेदा ने बताया कि वह गांव मिर्जापुर में ही अपने मकान में अकेली रहती है। बीते दिन दोपहर करीब एक बजे वह अपने कमरे में लेटी हुई थी। तब अचानक से तीन व्यक्ति उसके कमरे में आए और उसके चेहरे पर कपड़ा रख दिया और ताबीज तोड़ लिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love