Welcome To Barwala Block (HISAR)

कमल गुप्ता के निजी सहायक को गिफ्ट लेना पड़ा महंगा…नौकरी से निकाला, देने वाले अभियंता को भी किया निलंबित

Share

हिसार : हरियाणा के नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गिफ्ट लेने के एक मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अपने निजी सहायक को तुरंत नौकरी से हटा दिया है, जबकि गिफ्ट देने वाले गुरुग्राम के सहायक अभियंता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

haryana minister fired pa from job

बता दें कि 26 जनवरी को डॉ. कमल गुप्ता गुरुग्राम में झंडा फहराने पहुंचे थे। समारोह के बाद उन्हें पता चला कि उनके स्टाफ में शामिल निजी सहायक संजीव सरोहा ने गुरुग्राम के सहायक अभियंता से व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खाद्य पदार्थ गिफ्ट के तौर पर लिए हैं। जैसे ही मंत्री को इस बात का पता चला तो उन्होंने सरोहा को तुरंत नौकरी से हटा दिया। वहीं सहायक अभियंता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) में भी रिटायरमेंट में महंगे गिफ्ट देने के मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों का खुलासा होने के बाद हरियाणा रोडवेज के GM की सरकार की ओर से जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे मामलों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर परिवहन विभाग निदेशालय और मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) को देंगे। सरकार की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैं कि GM स्वयं योजना बनाते या उपहार लेते हुए पाए जाते हैं, तो संबंधित यातायात और कार्य प्रबंधक अधिकारियों को सूचित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। ये निर्देश हाल ही में प्रमुख सचिव (परिवहन) द्वारा जारी किए गए हैं।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.