Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

नारनौंद में बंद मकान से चुराए सोने-चांदी के जेवर:परिवार 3 दिन के लिए खाटू श्याम गया था; खिड़की उखाड़कर घुसे चोर

          

पृथ्वी पर आज लौटेंगे पोलारिस डॉन मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स:तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस होगा, रफ्तार 27,000Km प्रति घंटा

          

दलीप ट्रॉफी- 488 चेज कर रही इंडिया-डी 100 रन पार:रिकी भूई फिफ्टी पूरी कर चुके, दुबे और पडिक्कल पवेलियन लौटे

          

रिलेशनशिप- तलाक के बाद हार्दिक-नताशा कर रहे को-पेरेंटिंग:तलाक के बाद साथ मिलकर बच्चों को कैसे पालें, साइकोलॉजिस्ट की 8 सलाह

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर शनिवार सुबह फिर एक हादसा हो गया। गेहूं से भरे खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। धामनोद और आसपास से फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाई जा रही है। जानकारी लगते ही काकड़दा थाना प्रभारी मिथुन चौहान सदल मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार गणपति घाट पर इंदौर की ओर से उतरने वाली लेन पर आ रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 06 जीबी 7178 ने ट्रक एमपी 06 एचसी 2720 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों वहनों में आग लग गई। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई।

धामनोद पुलिस भी पहुंची और और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई जा रही है। गौरतलब है कि विगत एक माह में ही वाहनों में आग लगने की यह दूसरी घटना हो चुकी है। वही लगातार घाट पर हादसे हो रहे हैं ।हालांकि घाट से उतरने वाली लेने का काम चल रहा है जो की दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है।

उम्मीद है कि उसके बाद घाट पर हादसों पर नियंत्रण लग सकता है। इधर पता लगा है कि घाट पर हो रही दुर्घटना को लेकर धार महू लोकसभा सांसद और केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर गंभीर है और वे शनिवार को ही घाट क्षेत्र का अधिकारियों को लेकर दौरा भी करने वाली है। फिलहाल काकड़डा और धामनोद पुलिस मौके पर है और फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है। इंदौर तरफ से आने वाला ट्रैफिक वन वे में चालू है।

Spread the love