अधेड़ का शव मिला नहीं हो पाई शिनाख्त

शनिवार सुबह खोखा से नियाना गांव को जाने वाली माइनर में 55 साल के अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार खोखा माइनर में नियाना गांव सुबह साढ़े सात बजे ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव माइनर में तैरता हुआ देखा। सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद डायल 112 की टीम, सदर थाना प्रभारी व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved