Welcome to Barwala Block (Hisar)

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

पीएम श्री स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

          

सरसौद गांव के लापता व कागजात बडोपल नहर पर मिले

          

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

          

शिक्षा के प्रति जागरूक करना अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का मुख्य उद्देश्य : बाल योगी

अग्रोहा व्यापार मंडल की अग्रवाल इकाई के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत बाल योगी मोचीवाला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. खेमचंद मेहता ने की। कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि समाजसेवी मेवा सिंह गोदारा, बबलू गोदारा, सुभाष अग्रोहा रहे।

इस दौरान लोगों को साक्षर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। व्यापार मंडल के प्रधान डॉक्टर खेमचंद मेहता ने महंत बाल योगी को मोचीवाला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बाल योगी ने ग्रामीणों को गायों के लिए अधिक से अधिक दान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बाल योगी ने कहा कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में शिक्षा पाना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। ऐसे में देश के हर नागरिक को शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरूक करना ही अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का मुख्य उद्देश्य है। भारत में इस दिशा में केंद्र सरकार की ओर से ‘सर्व शिक्षा अभियान‘ बीते कई सालों से चलाया जा रहा है और साक्षरता की दिशा में इस अभियान ने सराहनीय काम किया है। इस मौके पर राकेश मित्तल, सुरजीत मिठारवाल, रमेश गोदारा, कुलदीप सोनी, हरिश महता, साहबराम, जोगेंद्र राठौर, सुभाष गोयल, अनिल, सुरेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बाल योगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते हुए डॉक्टर खेमचंद मेहता व अन्य।

Spread the love