बवानी खेड़ा में दहेज के लिए विवाहिता पर जुल्म:5 साल पहले हांसी में हुई थी शादी; बेटियों के जन्म पर दिए ताने

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले एक गांव की बेटी ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विवाह में दहेज कम लाने, मारपीट कर भूखा रखने व बेटों की बजाय बेटियों को जन्म देने पर तंग करने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी अनुसार गांव बलियाली में जन्म लेकर पढ़ी और हांसी में विवाहित महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह लगभग 5 वर्ष पहले हांसी में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुआ। विवाह में मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया। लेकिन उसके ससुराल में पति, सास, ससुर, जेठानी, जेठ, आदि दहेज कम लाने के लिए मारपीट करने लगे और ताने देने लगे। उसे कई कई दिनों तक भूखा रखा जाता। सास दहेज कम लाने पर समाज में नाक कटने का हवाला देती।

विवाहिता ने बताया कि उसने दो बेटियों को जन्म दिया। ससुराल पक्ष वाले चाहते थे कि बेटा पैदा हो, इस कारण उस पर वे जुल्म करने लगे। मारपीट करके उसे कमरे में बंद रखा जाता। 18 फरवरी को इनके द्वारा मारपीट करके सास व ननद ने जबरदस्ती सभी आभूषण उतरवा लिए। थक हार कर उसने परिजनों को बताया।

बवानी खेड़ा थाना प्रभारी  ने बताया कि विवाहित महिला ने दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जाएगी।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved