Welcome To Barwala Block (HISAR)

बवानी खेड़ा में दहेज के लिए विवाहिता पर जुल्म:5 साल पहले हांसी में हुई थी शादी; बेटियों के जन्म पर दिए ताने

Share

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले एक गांव की बेटी ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विवाह में दहेज कम लाने, मारपीट कर भूखा रखने व बेटों की बजाय बेटियों को जन्म देने पर तंग करने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी अनुसार गांव बलियाली में जन्म लेकर पढ़ी और हांसी में विवाहित महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह लगभग 5 वर्ष पहले हांसी में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुआ। विवाह में मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया। लेकिन उसके ससुराल में पति, सास, ससुर, जेठानी, जेठ, आदि दहेज कम लाने के लिए मारपीट करने लगे और ताने देने लगे। उसे कई कई दिनों तक भूखा रखा जाता। सास दहेज कम लाने पर समाज में नाक कटने का हवाला देती।

विवाहिता ने बताया कि उसने दो बेटियों को जन्म दिया। ससुराल पक्ष वाले चाहते थे कि बेटा पैदा हो, इस कारण उस पर वे जुल्म करने लगे। मारपीट करके उसे कमरे में बंद रखा जाता। 18 फरवरी को इनके द्वारा मारपीट करके सास व ननद ने जबरदस्ती सभी आभूषण उतरवा लिए। थक हार कर उसने परिजनों को बताया।

बवानी खेड़ा थाना प्रभारी  ने बताया कि विवाहित महिला ने दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जाएगी।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.