Welcome To Barwala Block (HISAR)

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन

Share Now

खेदड़ थर्मल प्लांट में पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर बुधवार को तीसरे दिन भी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जारी रखा। रोष प्रदर्शन में प्लांट के कर्मचारियों और संगठन पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जमकर भड़ास निकाली।

प्रदर्शन के तीसरेदिन पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन ले रहे कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दिया। इस मौके पर पेंशनर्स ने कहा कि पेंशन कर्मचारी का बुढ़ापे का सहारा है व कर्मचारी का हक है। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। विरोध जता रहे कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुये कहा कि वोट लो पेंशन दो,  यदि पेंशन बहाल नहीं की तो वोट भी नही देंगे। रोष प्रदर्शन में प्रधान नरेश जांगड़ा, सुरेश सहारण, राजेंद्र बेरवाल, रजनीश कुमार मित्तल, शिव अनिल आर्य खेदड़, जितेंद्र गोस्वामी, धीरज सेठी, नील कमल, कुमार चहल, रामकुमार दलाल, जगदीश खटकड़, उमेश दलाल, आकाश गौरव, संदीप, रवि रंजन, दीपक कक्कड़, मोनू, रवि प्रकाश, अजीत कादयान, पुनीत कुमार, चंद्रपाल, दिनेश बूरा, जतिन, प्रवीन, सोनिया आदि ने भाग लिया।

    © 2024. All rights reserved.