तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड 156 पर ऑलआउट:श्रीलंका ने दूसरी पारी के 15 ओवर में 94 रन बनाए, निसांका की फिफ्टी; टारगेट- 219
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे।
श्रीलंका ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें 219 रन का टारगेट मिला। टीम ने तीसरे सेशन में 15 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए, उन्हें अब भी 125 रन की जरूरत है। जबकि उनके 9 विकेट बाकी हैं।
तीसरे दिन श्रीलंका की शुरुआत खराब श्रीलंका ने तीसरे दिन 211/5 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। डी सिल्वा 64 और मेंडिस 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके, डी सिल्वा 69 और मेंडिस 64 रन बनाकर आउट हो गए।
आखिर में मिलन रत्नायके 7, लहिरु कुमारा 5 और असिथा फर्नांडो भी 11 रन ही बना सके। विश्वा फर्नांडो खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड से डेब्यू कर रहे जोश हल और ओली स्टोन ने 3-3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 2 और शोएब बशीर को 1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।
इंग्लैंड ने 35 पर 2 विकेट गंवाए पहले सेशन में इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने 7.4 ओवर में 35 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। डैन लॉरेंस 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि बेन डकेट और ओली पोप 7-7 रन बनाकर आउट हुए। असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा को 1-1 विकेट मिला।
दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए 6 विकेट इंग्लैंड ने 35/2 के स्कोर से दूसरे सेशन में खेलना शुरू किया। टीम ने 105 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। एक समय टीम का स्कोर 82/7 हो गया था, यहां से जैमी स्मिथ ने 67 रन बनाए और टीम को 140 रन तक पहुंचाकर 202 रन की बढ़त दिलाई। इंग्लैंड से डैन लॉरेंस ने 35, जो रूट ने 12, हैरी ब्रूक ने 3 और गस एटकिंसन ने 1 रन बनाया। क्रिस वोक्स खाता भी नहीं खोल सके, जबकि ओली स्टोन 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
इंग्लैंड 156 रन बनाकर ऑलआउट तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 140/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 16 रन बनाने में ही आखिरी 2 विकेट गंवा दिए। ओली स्टोन ने 10, जोश हल ने 7 और शोएब बशीर ने 4 रन बनाए। श्रीलंका से लहिरु कुमारा ने 4 और विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो को 2 और मिलन रत्नायके को 1 विकेट मिला।
श्रीलंका ने 94 रन बनाए 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तीसरे सेशन में श्रीलंका ने तेजी से रन बनाना शुरू किए। स्टंप्स तक टीम ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए। पाथुम निसांका 53 और कुसल मेंडिस 30 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दिमुथ करुणारत्ने 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7000 रन भी पूरे कर लिए। उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा।
पहले दिन ओली पोप ने लगाई सेंचुरी
दूसरे दिन इंग्लैंड 325 पर ऑलआउट