Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड 156 पर ऑलआउट:श्रीलंका ने दूसरी पारी के 15 ओवर में 94 रन बनाए, निसांका की फिफ्टी; टारगेट- 219

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे।

श्रीलंका ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें 219 रन का टारगेट मिला। टीम ने तीसरे सेशन में 15 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए, उन्हें अब भी 125 रन की जरूरत है। जबकि उनके 9 विकेट बाकी हैं।

तीसरे दिन श्रीलंका की शुरुआत खराब श्रीलंका ने तीसरे दिन 211/5 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। डी सिल्वा 64 और मेंडिस 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके, डी सिल्वा 69 और मेंडिस 64 रन बनाकर आउट हो गए।

आखिर में मिलन रत्नायके 7, लहिरु कुमारा 5 और असिथा फर्नांडो भी 11 रन ही बना सके। विश्वा फर्नांडो खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड से डेब्यू कर रहे जोश हल और ओली स्टोन ने 3-3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 2 और शोएब बशीर को 1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए रखी है। - Dainik Bhaskar
इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 35 पर 2 विकेट गंवाए पहले सेशन में इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने 7.4 ओवर में 35 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। डैन लॉरेंस 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि बेन डकेट और ओली पोप 7-7 रन बनाकर आउट हुए। असिथा फर्नांडो और लहिरु कुमारा को 1-1 विकेट मिला।

दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए 6 विकेट इंग्लैंड ने 35/2 के स्कोर से दूसरे सेशन में खेलना शुरू किया। टीम ने 105 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। एक समय टीम का स्कोर 82/7 हो गया था, यहां से जैमी स्मिथ ने 67 रन बनाए और टीम को 140 रन तक पहुंचाकर 202 रन की बढ़त दिलाई। इंग्लैंड से डैन लॉरेंस ने 35, जो रूट ने 12, हैरी ब्रूक ने 3 और गस एटकिंसन ने 1 रन बनाया। क्रिस वोक्स खाता भी नहीं खोल सके, जबकि ओली स्टोन 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जैमी स्मिथ ने 67 रन बनाए।

इंग्लैंड 156 रन बनाकर ऑलआउट तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 140/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 16 रन बनाने में ही आखिरी 2 विकेट गंवा दिए। ओली स्टोन ने 10, जोश हल ने 7 और शोएब बशीर ने 4 रन बनाए। श्रीलंका से लहिरु कुमारा ने 4 और विश्वा फर्नांडो ने 3 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो को 2 और मिलन रत्नायके को 1 विकेट मिला।

श्रीलंका ने 94 रन बनाए 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तीसरे सेशन में श्रीलंका ने तेजी से रन बनाना शुरू किए। स्टंप्स तक टीम ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए। पाथुम निसांका 53 और कुसल मेंडिस 30 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दिमुथ करुणारत्ने 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7000 रन भी पूरे कर लिए। उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा।

पहले दिन ओली पोप ने लगाई सेंचुरी

ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ पहला ही टेस्ट शतक लगाया।

दूसरे दिन इंग्लैंड 325 पर ऑलआउट

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए। टीम ने 290 के स्कोर पर एक समय 4 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अगले 35 रन देने में आखिरी 6 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड से कप्तान ओली पोप ने 154 रन बनाए
मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इंग्लैंड से ओपनर बेन डकेट ने तेजी से 86 रन की पारी खेल टीम का स्कोरिंग रेट तेज रखा। स्टंप्स से पहले कप्तान ओली पोप ने 102 गेंद पर सेंचुरी लगा दी। वह 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे
Spread the love