Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

हांसी में बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था, मौके पर तोड़ा दम

हिसार के हांसी में 7 वर्षीय बच्चे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बच्चा मां-पिता के साथ गांव जाने के लिए गांव के ही बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रह था। इतने में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बच्चे को टक्कर मार दी। जानकारी देते हुए गांव जीता खेड़ी निवासी मृतक 7 वर्षीय पुनीत के पिता सुरेंद्र ने बताया कि कल शाम को वह उसकी पत्नि दर्शना व बेटा पुनीत तीनों हांसी से जीता खेड़ा के लिए रवाना हुए।

गाड़ी का एक हिस्सा ऊपर से गुजरा

जिसके बाद वह जीता खेड़ी के बस स्टैंड पर पहुंच कर गांव जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन आया और उसने पुनीत को टक्कर मार दी। पुनीत के पिता ने बताया कि पुनीत उनसे कुछ ही दूरी पर खड़ा था। जिसको एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सुरेंद्र ने बताया कि गाडी का एक हिस्सा उसके ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण मौके पर ही पुनीत ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में मौजूद परिजन।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

वहीं गांव के लोग और उसके परिजन उसको हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर उसके शव को हांसी के नागरिक अस्पताल के मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। जहां पर डॉक्टरों की टीम आज उसका पोस्टमॉर्टम कर रहीं हैं। पुनीत के पिता ने बताया कि पुनीत को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Spread the love