Welcome To Barwala Block (HISAR)

बवानी खेड़ा में लोगों का प्रदर्शन, नारेबाजी:पानी निकासी का नाला टूटने से रोष; दो महीने से रास्ता बंद, नागरिक परेशान

Share Now

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला जगह जगह से टूट गया है। नाले का निर्माण न होने को लेकर वार्डवासियों ने रोष प्रदर्शन किया। जल्द निर्माण न होने पर ठोस कदम उठाने की धमकी दी। नगर पालिका सचिव ने बताया मामला संज्ञान में नहीं, यदि समस्या है तो समाधान करवाया जाएगा।

बवानी खेड़ा में टूटे हुए नाले को लेकर रोष जताते हुए वार्डवासी। - Dainik Bhaskar

बवानी खेड़ा के वार्ड नंबर 12 में हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर गंदे पानी की निकासी के नाले के क्षतिग्रस्त होने व इसके निर्माण न होने को लेकर वार्डवासियों में रोष है। लोगों ने एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वार्डवासियों में रामप्रकाश, प्रवीण, प्रीति, संतोश, रमेश, विपिन, सीमा, सुरेन्द्र, विक्रम, मोनिका, ओमप्रकाश, चन्द्रो देवी, हनुमान, कमलेश, मुरारी, किरण, सुमित्रा, मोनिका, रानी, सुरेन्द्र, सरोज, रामफल ने बताया कि लगभग 2 माह नाला टूटा है।

लोगों ने बताया कि इस नाले के निर्माण के लिए नगर पालिका कार्यालय में लिखित में शिकायत दी जा चुकी है व मौखिक भी कहा जा चुका है। इस नाले के कारण गली में आना जाना मुश्किल हो गया है। बच्चों को विद्यालय जाने के लिए काफी दिक्कतें आती हैं। कई बार बच्चे इसमें गिर चुके हैं। रोजमर्रा के कार्य भी इस नाले के कारण प्रभावित हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर वार्डवासियों ने रोष प्रदर्शन किया व समाधान न होने पर ठोस कदम उठाने के संकेत दिएl

बवानी खेड़ा नगर पालिका के सचिव विनय कुमार ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वार्डवासी उनसे मिलकर समस्या बारे अवगत कराएंगे तो उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा ताकि दिक्कत न हो।

    © 2024. All rights reserved.