Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला में शहरी वोटर पर कांग्रेस-भाजपा की नजर:चेयरमैन ज्वाइन कर चुके कांग्रेस; पूर्व चेयरमैन समेत कई पार्षद-पूर्व पार्षद BJP में शामिल

Share

हिसार जिले की बरवाला विधानसभा में शहरी वोटरों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों की नजर है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला मैदान में है वहीं उनके सामने भाजपा की ओर से 2 बार के पूर्व विधायक रणबीर गंगवा चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही पार्टियां शहरी वोटरों को साधने के लिए बरवाला नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों को साध रहे हैं।

इसी कड़ी में बरवाला में पूर्व चेयरमैन, पार्षदों और पूर्व पार्षदों ने भाजपा में शामिल हो रणबीर गंगवा को समर्थन दिया। वाइस चेयरमैन ताराचंद नलवा, पार्षद जयदेवी, सुखदेव, पार्षद राधेश्याम गूंदली, पार्षद पुष्पा मौर्य, रामचंद्र मौर्य, पार्षद कविता, संपत सिंह, पार्षद सतबीर सैनी, पार्षद कालूराम, पूर्व चेयरमैन पंकज बादल, पूर्व पार्षद मोनू संदूजा, पूर्व पार्षद पुनीत बाबा, पूर्व पार्षद अनिल संदूजा, पूर्व पार्षद दर्शन प्रजापति, पूर्व पार्षद पलवेश गूंदली, पूर्व पार्षद बलजीत सैनी और पूर्व में जेजेपी से चेयरमैन पद के उम्मीदवार रहे रामकेश बंसल सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाजपा जॉइन की।

बरवाला में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा पूर्व चेयरमैन, पार्षदों और पूर्व पार्षदों को भाजपा जॉइन करवाते हुए। - Dainik Bhaskar
बरवाला

चेयरमैन पहले ही ज्वाइन कर चुके कांग्रेस

दूसरी ओर, कांग्रेस ने भाजपा से बगावत कर हिसार सीट में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हिसार के निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना के रिश्तेदार चेयरमैन रमेश बैटरीवाला को पार्टी में शामिल कर चुकी है। कांग्रेस का यह गठजोड़ हिसार में गौतम सरदाना के भी काम आएगा। बरवाला सीट हिसार शहर के साथ लगती विधानसभा सीटों में से एक है।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.