बवानी खेड़ा में नकदी समेत कीमती सामान चोरी:घर का तोड़ा ताला, हिसार में नौकरी पर गया हुआ था पीड़ित

भिवानी जिले के भवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के किरावड़ में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, तो वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। गांव किरावड़ में के गोपी राम ने बताया कि अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ उसमें रखा कीमती सामान व नकदी आदि चुराकर भाग गए l शिकायत में किरावड़ निवासी गोपी राम ने बताया कि वह हिसार में प्राइवेट नौकरी करता है।

अपनी बहन के घर गई थी मां

पिछली 16 सितंबर को अपनी नौकरी पर गया हुआ था तथा उसकी मां घर में ताला लगाकर उसकी मौसी के घर गई हुई थी। अगले दिन उसने घर पर आकर देखा तो उसके मकान का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर उसकी अलमारी का भी ताला तोड़ उसका सामान बिखरा हुआ पाया तथा अलमारी में रखा कीमती सामान सोने चांदी के आभूषण व नगदी तथा अन्य कीमती सामान गायब था।

अज्ञात चोरों के खिलाफ केस

उसकी 30 हजार की चोरी हो गई, उसने बताया कि उसके ताऊ के लड़का के घर से भी 40 हजार नगद तथा सोने चांदी के आभूषण भी गायब थे। वह अपने परिवार सहित गोगामेड़ी का गया हुआ था। कुल 70 हजार की चोरी हुई है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved