रोहतक के नेकीराम कॉलेज में आई एक युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई। वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। वह चार बहनों में सबसे बड़ी है। उसके पिता ने अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर बेटी को अपने पास रखने का संदेह जताया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सांपला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल सांपला एरिया में रहता है। उसके पास 4 लड़कियां हैं। इनमें से सबसे बड़ी लड़की, जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है। वह 27 जनवरी को घर से रोहतक के नेकीराम कॉलेज में गई थी। लेकिन कॉलेज से वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद बेटी की तलाश आरंभ कर दी।
वहीं रिश्तेदारों व आसपास में भी पूछताछ की। लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने संदेह जताया कि किसी ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी को अपने पास रखा है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी।