Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

रोहतक में कॉलेज आयी लडकी लापता:4 बहनों में सबसे बड़ी थी; युवक पर बहला फुसला कर रखने का शक

रोहतक के नेकीराम कॉलेज में आई एक युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई। वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। वह चार बहनों में सबसे बड़ी है। उसके पिता ने अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर बेटी को अपने पास रखने का संदेह जताया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने सांपला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल सांपला एरिया में रहता है। उसके पास 4 लड़कियां हैं। इनमें से सबसे बड़ी लड़की, जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है। वह 27 जनवरी को घर से रोहतक के नेकीराम कॉलेज में गई थी। लेकिन कॉलेज से वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद बेटी की तलाश आरंभ कर दी।

वहीं रिश्तेदारों व आसपास में भी पूछताछ की। लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। उन्होंने संदेह जताया कि किसी ने बहला फुसलाकर उसकी बेटी को अपने पास रखा है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी।

Spread the love