बरवाला में नशीली गोलियों के साथ पकड़े दो युवकों को रिमांड पर भेजा
बरवाला शहर के हांसी मार्ग पर एक होटल के नजदीक से पुलिस ने शुक्रवार को बाइक पर सवार दो युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों गांव घिराय निवासी सुमित व काठमंडी हांसी निवासी मनदीप को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूला है कि वे ये नशीली गोलियां हांसी के एक मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाए थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य जानकारियां जुटाने में लगी है। बता दें कि पुलिस ने गांव घिराय निवासी सुमित व काठमंडी हांसी निवासी मनदीप से 4800 नशीली गोलियां बरामद की थी। इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि हांसी की काठ मंडी का एक युवक नशीली गोलियां लेकर बरवाला की तरफ बेचने के लिए आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हांसी मार्ग पर नाकाबंदी कर बाइक पर सवार दो युवकों को काबू किया था। तलाशी लेने के दौरान पुलिस को इनके पास से गत्ते के डिब्बे में 24 छोटे डिब्बे मिले, प्रत्येक डिब्बे में 20 पत्ते व प्रत्येक पत्ते में 10 गोलियां मिली। आरोपियों से कुल 4800 गोलियां बरामद हुई। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार के प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर िसंह ने बताया कि मामले के दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है, आरोपियों से मामले के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।