Welcome To Barwala Block (HISAR)

उकलाना में 320 बोतल शराब और 120 लीटर लाहन बरामद

Share

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चेकिंग के दौरान नाकाबंदी करके 320 बोतले अवैध शराब बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं रिट्ज गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि आईटीआई उकलाना से नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की। एक गाड़ी गांव दोलतपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी ना रोककर गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आने जाने वालो की जान जोखिम मे डालते हुये कट मारकर मौका से भाग गया और रेलवे स्टेशन चौक उकलाना के पास वह गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

गाड़ी चालक उक्त गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। गाड़ी की नियमानुसार तलाशी लेने पर 300 बोतल देसी शराब बरामद हुई। बरामद रिट्ज गाड़ी और शराब को कब्जा पुलिस लेकर थाना उकलाना में कार्रवाई की गई। इसके अलावा पीरावाली के खेतों से 120 लीटर लाहन बरामद और डबल फाटक के पास अवैध रूप से शराब बेचते एक युवक को काबू किया

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.