Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

हिसार के नए एसपी शशांक कुमार सावन ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि हिसार में पहली बार बतौर एसपी कार्यभार संभाला है। जिले में अपराध कम हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिले में महिला विरुद्ध अपराध कम हो इसके लिए विशेष कार्य किया जाएगा।

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता जरूरी है। इसके लिए जिले में नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएगा। शहर व गांव में विशेष कैंप व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जघन्य अपराध को कम करने का प्रयास किया जाएगा। साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा हैं, इस​के लिए भी शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।

हिसार के नए एसपी शंशाक कुमार सावन इससे पहले झज्जर में बतौर एसपी तैनात थे। सोमवार को हिसार एसपी के तौर पर सोमवार को कार्यभार संभाला है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2015 बैच के अधिकारी है। इस से पहले वे जिला कैथल, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम और झज्जर के पद पर रहे है व अभी झज्जर से स्थानांतरित होकर हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।

Spread the love