Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

हिसार के नए एसपी शशांक कुमार सावन ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि हिसार में पहली बार बतौर एसपी कार्यभार संभाला है। जिले में अपराध कम हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिले में महिला विरुद्ध अपराध कम हो इसके लिए विशेष कार्य किया जाएगा।

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता जरूरी है। इसके लिए जिले में नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएगा। शहर व गांव में विशेष कैंप व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जघन्य अपराध को कम करने का प्रयास किया जाएगा। साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा हैं, इस​के लिए भी शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को अभियोगों में त्वरित जांच के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही थाना या पुलिस चौकी में शिकायत मिलते ही अभियोग अंकित करने व लंबित अभियोगों के जल्द से जल्द निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की पुलिस द्वारा प्रभावी निगरानी की जायेगी।

हिसार के नए एसपी शंशाक कुमार सावन इससे पहले झज्जर में बतौर एसपी तैनात थे। सोमवार को हिसार एसपी के तौर पर सोमवार को कार्यभार संभाला है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, आईपीएस भारतीय पुलिस सेवा 2015 बैच के अधिकारी है। इस से पहले वे जिला कैथल, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम और झज्जर के पद पर रहे है व अभी झज्जर से स्थानांतरित होकर हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।

Spread the love

Better when you’re a Member