Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बरवाला में रोड रोलर ने बाइक को मारी टक्कर:मोटरसाइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर

मंगलवार रात्रि बरवाला क्षेत्र के गैबीपुर-बोबुआ रोड पर एक बाइक की रोड के ऊपर खड़े रोड रोलर से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार को गंभीर रूप से चोट आई। बाइक सवार युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए बरवाला ले जाया गया, लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

बरवाला आईटीआई में पढ़ता है

जानकारी के अनुसार गांव भेरी अकबरपुर निवासी 21 वर्षीय रोहित बरवाला आईटीआई में पढ़ाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र रोहित मंगलवार रात्रि अपने बाइक पर सवार होकर गैबीपुर-बोबुआ रोड से जा रहा था। रात्रि में अंधेरा होने के चलते रोड पर खड़े रोड रोलर के साथ बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। रोड रोलर के साथ बाइक की टक्कर होने के कारण रोहित को गंभीर रूप से चोट आई।

राहगीरों ने संभाला

एक्सीडेंट होने पर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल रोहित को संभाला और सूचना देकर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। घायल अवस्था में छात्र रोहित को इलाज के लिए बरवाला ले जाया गया, लेकिन दुर्घटना में रोहित को गंभीर चोट आई। जिस कारण डॉक्टरों रोहित को बरवाला से अग्रोहा मेडिकल में रेफर कर दिया। देर रात्रि को ही रोहित को घायल अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है रोहित  बरवाला आईटीआई में पढ़ाई कर रहा है तथा वह अविवाहित है। वह बरवाला से गांव भेरी अकबरपुर में भी आ जाता है तथा अपनी रिश्तेदारी में भी चला जाता है।

Spread the love

Better when you’re a Member