Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Share Now

गांव खरक पूनिया के पास जींद-बरवाला रोड पर घर जा रहे गांव सरसाना निवासी बाइक सवार दीपक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बाइक सवार दीपक की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव सरसाना निवासी दीपक ने बताया कि वह थर्मल पावर प्लांट खेदड़ में प्राइवेट नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि वह देर रात्रि लगभग 09.30 बजे पर अपने मोटरसाइकिल मार्का स्पलेंडर पर सवार होकर बरवाला से अपने गांव सरसाना जा रहा था। जब मैं जींद-बरवाला रोड पर गांव खरक पूनिया के पास पेट्रोल पम्प के नजदीक स्थित अभिनव गुरुकुल स्कूल के पास पहुंचा। उस टाइम पीछे से तेज स्पीड में आ रही एक अज्ञात गाड़ी ने मेरे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

हिसार किया गया रेफर

अज्ञात गाड़ी की टक्कर लगने से मैं मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरा और मेरे को काफी चोटें लग गयी तथा बेहोश हो गया। दुर्घटना देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एम्बुलेंस मंगवाई और मुझे इलाज के लिए बरवाला सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया। लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण मुझे हिसार रेफर कर दिया गया। जहां पर मेरा इलाज चल रहा है।

बरवाला पुलिस ने सरसाना निवासी दीपक की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बरवाला के खरक पूनिया गांव में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर घायल अवस्था में इलाज के लिए हिसार दाखिल करवाया गया

    © 2024. All rights reserved.