Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

बरवाला क्षेत्र के गांव जेवरा से एक लड़की घर वालों को बिना बताए कहीं पर चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने बालक गांव के एक युवक पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू करके लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

ढूंढने पर नहीं लगा सुराग

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव जेवरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। उसने बताया कि उनकी एक 25 वर्षीय बेटी 24 नवम्बर को दोपहर लगभग 1 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं पर चली गई है और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उन्होंने आस पास व अन्य जगह अपनी लड़की की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।

प्रतीकात्मक फोटो।
प्रतीकात्मक फोटो।

भगाने में अमित का हाथ

उन्होंने बताया कि लड़की की आयु 25 वर्ष, हाइट 5.2, रंग गोरा, चेहरा गोल कपड़े सूट नीला, ओढ़ना ब्लैक रंग का शाल है। आरोप लगाया है कि हमारी लड़की गांव बालक निवासी अमित से फोन पर बात करती थी। उन्होंने कहा कि हमें शक है लड़की के भागने में इस गांव बालक निवासी अमित का हाथ है। अमित से पूछताछ करके हमारी लड़की की तलाश की जाए।

बरवाला पुलिस ने गांव जेवरा निवासी व्यक्ति की शिकायत पर उनकी बेटी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Better when you’re a Member