Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

हिसार जिले के बरवाला में ईको गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।

हादसा गांव पनिहारी के पास हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बालक निवासी जयभगवान ने बताया कि वह संदीप निवासी गांव बालक, अजय निवासी गांव बाता कैथल के साथ बाइक पर पर सवार होकर गांव समैन से लुहारी आने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे।

गाड़ी लेकर आरोपी ड्राइवर फरार

उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे जब वह ​​​​​​​पनिहारी गांव के पास पहुंचे, तो एक ईको गाड़ी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आरोपी गाड़ी चालक मौके से भाग गया।

Spread the love

Better when you’re a Member