Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

बरवाला के दिपांशु ने रिले रेस में जीता गोल्ड:स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत; डायरेक्टर बोले- खेलों से बढ़ता है आपसी भाईचारा

हिसार जिले के बरवाला के छात्र दिपांशु ने रिले रेस में में गोल्ड मेडल जीता है। दिपांशु के स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है और आपसी भाईचारा बढ़ता है।

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट किड्स ऐथ्लैटिक्स चैम्पियनशिप हुई। जिसमें दयानंद पब्लिक स्कूल बरवाला के खिलाड़ी दिपांशु ने अंडर 12 आयु वर्ग की रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही इसी दिपांशु ने 100 मीटर व 60 मीटर दौड़ में जिले में दूसरा स्थान पाया।

खेलों से बढ़ता है भाईचारा- डायरेक्टर

स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने बधाई देते हुए कहा कि हार व जीत की परवाह न करके खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इसलिए सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों से आपस में भाईचारा बढ़ता है और टीम के रूप में काम करने का अनुभव आता है।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रिंसिपल सीमा भनवाला, सुनीता ,नरेश भ्याण,संदीप भनवाला, नीतू , संदीप सांगवान, अजय नेहरा,रीना, गुलशन, रवीना, रीतू, प्रीति, सपना, नेहा, रूबी, मोनिका समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love