Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

बरवाला में ऑटो इलेक्ट्रिक स्टोर से इन्वर्टर बैटरी चोरी:मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर लिया

हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला की संयुक्त पुलिस टीम ने हांसी रोड बरवाला स्थित ऑटो इलेक्ट्रिक स्टोर से इन्वर्टर बैटरी चोरी के मामले में दूसरे आरोपी कपिल नगर कैथल निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक अतुल मोर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

11 बैटरी और 8 हजार की नकदी चोरी

थाना बरवाला, हिसार।

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी हांसी रोड, DC मार्किट बरवाला के सामने घोडेला ऑटो इलेक्ट्रिक के नाम से इन्वर्टर-बैटरी की दुकान है। 1-2 नवंबर की रात में किसी अज्ञात ने उसकी दुकान का शटर तोड़ कर 5 नई और 6 स्क्रैप की बैटरी सहित 8 हजार रुपए चुराए है। दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।

पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

उप निरीक्षक अतुल मोर ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार ने अपने साथी इसापुर खेड़ी सोनीपत निवासी मोहन लाल सहित ऑल्टो गाड़ी में सवार हो ऑटो इलेक्ट्रिक स्टोर से इन्वर्टर बैटरी सहित नकदी चुराई थी।

 

पुलिस ने उक्त मामले में पहले एक आरोपी मोहन लाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संजीव कुमार को पेश कोर्ट कर आगामी कार्रवाई हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Spread the love