हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

हिसार में नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगी अवैध तारों व उपकरणों को हटाने का फैसला लिया है। निगमायुक्त नीरज ने बताया कि निगम क्षेत्र में यह कार्य एक सप्ताह के बाद नगर निगम व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की संयुक्त टीम करेंगे।

जेई रामदिया शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से लगी तारों व उपकरणों को हटाने के लिए सीएम विंडो व समाधान शिविर में शिकायतें लगातार दी जा रही हैं। इन तारों व उपकरण से दुर्घटना हो सकती हैं, इसी के साथ-साथ लटकी हुई तारें शहर की सुन्दरता को खराब करती हैं।

स्ट्रीट लाईट ठीक करने आती है दिक्कत

उन्होंने कहा कि शहर के लगभग सभी स्ट्रीट लाईट व बिजली के खंभों पर इन तारों व उपकरणों का गुच्छा बना हुआ हैं।

जिससे नगर निगम के कर्मचारियों को स्ट्रीट लाईट लगाने व ठीक करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इससे दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता हैं।

शर्मा ने बताया कि इन तारों व उपकरणों को हटाने को लेकर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा नगर निगम से कर्मचारियों की मांग की हैं। ताकि संयुक्त रूप से तारों व उपकरणों को हटाने का कार्य किया जा सकें।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved