Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

हिसार में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 470 ग्राम हेरोइन और चिट्टा मिला है। पुलिस ने नाकाबंदी कर एक सिल्वर कलर की इनोवा की चेकिंग की।

पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव सुल्तानपुर -लाडवा रोड नहर पुल पर नाकाबंदी कर गाड़ी सहित एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जिला चरखी दादरी निवासी सुरेंद्र बताया।

गाड़ी के डैशबोर्ड से एक रबड़ बैंड से बंधी पॉलिथीन की थैली में 470 ग्राम हेरोइन और चिट्टा मिला। हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है।

पुलिस टीम ने 3 दिसंबर को लाडवा सातरोड रोड से अल्टो गाड़ी सवार तीन युवकों को काबू कर बरामद की गई 300 ग्राम हेरोइन और चिट्टा भी उक्त आरोपी सुरेंद्र ने बेची थी। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Spread the love