उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार
हिसार के उकलाना में व्यक्ति ने मात्र 25 सेकेंड में दुकान में घुसकर नगदी चुराली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदारी निजी काम के लिए बाजार में गया था।
दुकानदार महेंद्र दमनिया ने बताया कि बीते दिन वह दुकान को खोलकर किसी बाजार में चला जाता है। इसी दौरान एक व्यक्ति दुकानदार दुकान में घुस आया और सीधा गल्ले को खोलने लगा।।
गल्ले से नकदी चुराकर फरार
दमनिया ने कहा कि चोरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसमें साफ दिखाई देता है की मात्र 25 सेकेंड में युवक दुकान में घुस भी आता है और उसके बाद गल्ले में रखी नगदी को चुराकर वहां से फरार हो जाता है।
दुकानदार महेंद्र दमनिया ने कहा कि आज जनरल स्टोर एसोसिएशन के सभी सदस्य उकलाना थाना में जाएंगे और थाना प्रभारी से मुलाकात करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।