आदमपुर में हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में किया था युवक का मर्डर; 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
हिसार के आदमपुर में हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या कर दी थी।
थाना प्रभारी हरीश चंद्र ने बताया कि आदमपुर में 30 नवंबर को अग्रोहा मेडिकल में गांव कापड़ो निवासी रूपक की लड़ाई झगड़े में चोटों के कारण मौत हो गई थी। मृतक के पिता समंदर ने शिकायत दी कि उसका छोटा बेटा रूपक 29 नवंबर को अपनी मौसी के लड़के से मिलने गांव काबरेल गया था।
दोपहर को उसे रूपक के चोट लगने के कारण अग्रोहा मेडिकल में दाखिल होने के बारे में पता चला। वहां रूपक ने उसे बताया कि गांव काबरेल में सौरभ, पुनीत सहित अन्य लड़कों ने बोलेरो गाड़ी में उसका अपहरण उसे गंभीर चोटें मारी है।
दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवक से मारपीट
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अजीत उर्फ पुनीत ने पुराने झगड़े की रंजिश में अपने साथियों सहित रूपक का अपहरण कर उसे लाठी डंडों से गंभीर चोटें मारी। जिसके कारण इलाज के दौरान रूपक की मौत हो गई थी।