Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

स्कूलों को सत्र के लिए मिली अस्थाई मान्यता:संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, परीक्षा देने का संशय खत्म

एक्सटेंशन लेटर जारी नहीं किया था

साथ ही इन स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों के समक्ष परीक्षा देने का संशय खत्म हो गया है। प्राइवेट स्कूल संघ ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व शिक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 1032 अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों को एक्सटेंशन लेटर जारी नहीं किया गया था।

संघ ने उठाई थी स्कूलों की मांग

इसके चलते उन्हें शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्धता नहीं मिली है और इन स्कूलों में अध्ययन रत बच्चों के रेगुलर फॉर्म नहीं भरे गए थे। इस समस्या को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से इन स्कूलों को एक वर्ष के लिए एक्सटेंशन देने की मांग उठाई थी। इसी संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए मार्च 2007 से पहले चल रहे स्कूलों को इस शैक्षणिक सत्र के लिए एक्सटेंशन देने के निर्देश दिए है।

लाखों बच्चों को मिलेगी राहत

साथ ही शर्त है कि संबंधित स्कूलों को यह एक्सटेंशन तभी मिलेगी, जब ये स्कूल आगामी शैक्षणिक सत्र में नियमों को पूरा किए बिना एडमिशन न करने का शपथ पत्र दाखिल करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष कुंडू ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूलों को एक्सटेंशन देने से इन स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि इन सभी स्कूलों को नियमों में ढील दी जाए ताकि ये स्कूल स्थाई मान्यता ले सके और उन्हें हर बार इस तरह परेशानी का सामना न करना पड़े।

Spread the love