Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

हांसी में 10 किलो गांजा सहित 2 सप्लायर काबू:600 ग्राम सुलफा भी बरामद, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में विशेष अभियान के दौरान नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सेल हांसी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 किलो 200 ग्राम गांजा व 600 ग्राम सुलफा के असल सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान डाटा निवासी संजय व जीतर उर्फ जीता के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

दोनों ने डाटा में सप्लाई किया था नशा

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों पहले आरोपी संजय ने नशीला पदार्थ 600 ग्राम सुलफा मोहित निवासी डाटा को व आरोपी जीतर उर्फ जीता ने 10 किलो 200 ग्राम गांजा संदीप निवासी डाटा को सप्लाई किया था।

एंटी नारकोटिक्स सेल हांसी ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Spread the love