Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

हिसार-सिरसा तक होगा कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार:भिवानी से प्रयागराज तक सीधी चलती है ट्रेन, बीकानेर डिवीजन​​​​​​​ से मांगी रिपोर्ट

हिसार से उत्तर प्रदेश जाने के लिए अकसर दिल्ली से ट्रेन पकड़ने या फिर गोरखधाम एक्सप्रेस पर निर्भर रहने वाले यात्रियों को जल्द राहत मिल सकती है। भिवानी से प्रयागराज के बीच चलने वाले कालिंदी एक्सप्रेस को हिसार या सिरसा तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी डिमांड काफी समय से की जा रही थी। हरियाणा में रह रहे उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल के लोग इसकी डिमांड कर रहे थे। रेलवे से कई पत्राचार किए गए। अब जाकर रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डिवीजन को पत्र लिखकर इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह ट्रेन भिवानी में 9 घंटे खड़ी रहती है, क्यों ना इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए। हिसार और सिरसा तक विस्तार देने से इसमें पैसेंजर की संख्या में और इजाफा होगा। यह ट्रेन भिवानी जंक्शन से 19:40 बजे चलती है और कानपुर 09:25 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन हफ्ते के सातों दिन चलती है।

अभी भिवानी से कानपुर होकर चलती है

कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नोज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते फतेहपुर होते हुए प्रयागराज तक जाती है। वापसी में भी यही रूट रहता है। इस ट्रेन के चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा। हिसार जैसे औद्योगिक क्षेत्र में कई लोग बाहर से आकर बसे हुए हैं और यहां नौकरियां या अपना कामकाज करते हैं।

हिसार को मिल सकती हैं और ट्रेन

हिसार में वाशिंग यार्ड बनने के बाद और यहां बढ़ते ट्रैफिक दबाब के बाद यहां से लंबी दूरियों की और ट्रेनें मिल सकती हैं। दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए और भिवानी बाइपास बनने से और ट्रेन मिलने की उम्मीद जगी है।

इससे पहले रेलवे ने हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया था, जिससे शिरड़ी, तिरूपति, पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा हो रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया गया है।

इसी तरह 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया गया। गाड़ी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया गया है।

Spread the love