Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

हिसार रोडवेज बस स्टैंड पर हादसा:गेट से टकराई किलोमीटर स्कीम की बस; लोहारू से डबवाली जा रही थी

हिसार के बस स्टैंड पर गेट से टकराई बस। - Dainik Bhaskar
हिसार के बस स्टैंड पर गेट से टकराई बस।

हरियाणा के हिसार के बस स्टैंड पर रोडवेज की किलोमीटर स्कीम वाली बस संतुलन बिगड़ने के कारण एंट्री गेट से टकरा गई। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार ये लोहारू सब डिपो की बस है। जिसका रुट लोहारू डबवाली है। लोहारू से चलकर जब बस हिसार लोकल बस स्टैंड पर एंट्री करने पहुंची तो एंट्री गेट में टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि इस दौरान बस में मौजूद सवारियों को चोट नहीं आई।

बस हिसार बस स्टैंड के लोकल गेट में लगने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद बस के यात्रियों को बस से उतार दिया गया। बस को घटनास्थल से हटा दिया गया है

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

मिली जानकारी के अनुसार बस के ड्राइवर हिसार मेन बस स्टैंड की बजाय लोकल बस स्टैंड की तरफ से बस को लेकर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। किलोमीटर स्कीम वाली बस में करीब 20 से ज्यादा सवारियां थीं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

हिसार बस स्टैंड पर इससे पहले भी रोडवेज की किलोमीटर स्कीम वाली बस के एक्सीडेंट हो चुके हैं। कुछ महीने पहले ही रोडवेज वर्कशॉप के DI रूम के बनी गेट की दीवार मे टक्कर मार दी थी। वहीं किलोमीटर स्कीम वाली बस ने सिरसा रोड पर एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी थी। बता दें कि रोडवेज की किलोमीटर स्कीम वाली बसों में कंडक्टर सरकारी और ड्राइवर प्राइवेट होता है।

Spread the love