Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

Share Now

हिसार में सीआईए ने फर्जी पुलिसकर्मी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जो पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले समूह में शामिल था। आरोपी को कोर्ट में पेश कार 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है

पकड़े गए आरोपी की देवेंद्र उर्फ बिट्टू निवासी पीरावली गांव के नाम से हुई है। जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने बताया कि आरोपी आमजन के पास कॉल कर असली रुपए के बदले 3 गुना रुपए देने का झांसा देकर बुलाता था और इसके साथी फर्जी पुलिस कर्मी बनकर रुपए लेने आने वाले को लूट लेते थे।

7 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

हिसार सीआईए ने 25 अक्टूबर को सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर दो गाड़ियों में सवार 7 व्यक्तियों को काबू किया किया था। जिनमें से एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी। जिनके पास से पुलिस ने 27 नकली नोटों की गड्डियां बरामद की, जिनमें प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500 – 500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान कटे गए कागज के टुकड़े मिले।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपए के बदले 3 गुणा रुपए देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते। और ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड कर देते। पुलिस की रेड देख 3 गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर जाता और ये वे रुपए ठग लेते।

    © 2024. All rights reserved.