बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
बरवाला में 19 वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। जो कॉलेज पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन 4 दिन बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बरवाला के वार्ड-18 निवासी महिला उनकी एक लड़की है,और वह बरवाला के कॉलेज में पढ़ती है। महिला ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह मेरी लड़की घर से बरवाला कॉलेज में पढ़ने के लिए थी।
कागजात भी साथ ले गई बेटी
महिला ने बताया कि बाद में मुझे पता लगा कि हरियाणा में स्कूल व कॉलेज की छुट्टी है। उसके बाद मैंने मेरी बेटी के पास फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके बाद मैंने घर में अलमारी चेक की तो देखा कि मेरी बेटी के कागजात भी वहां पर नहीं है। उसके बाद मैंने आस पास व पड़ोस में मेरी बेटी के बारे में पूछताछ की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।