बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग
हिसार में अर्टिगा गाड़ी का टायर फट गया। जिसे बाद अर्टिगा गाड़ी फुटपाथ को क्रॉस करके दूसरी तरफ जा कर पलट गई। इसी दौरान सामने से आ रही ऑल्टो गाड़ी की टक्कर हो गई। जिससे ऑल्टो सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई और आग लग गई। दोनों कार सवार 4 लोग घायल हुए हैं।
गैबीपुर गांव से जेवरा निवासी मंदीप और बरवाला निवासी सुरेंद्र अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर जा रहे थे। जब वह गैबीपुर से बरवाला की तरफ पहुंचे, तो अचानक उनकी अर्टिगा गाड़ी का टायर फट गया और वह फुटपाथ क्रॉस करके रोड के दूसरी तरफ जा पलटी।
काबरेल गांव से आई ऑल्टो से टकराई अर्टिगा
वहीं गांव काबरेल निवासी मुकेश और घनश्याम गांव से टोहाना ऑल्टो गाड़ी में जा रहे थे। इसी दौरान जब अर्टिगा गाड़ी फुटपाथ क्रॉस करके दूसरी तरफ पलटी खाते हुए आई, तो सामने से आ रही ऑल्टो गाड़ी से टकरा गई।
अर्टिगा गाड़ी की टक्कर लगते ही ऑल्टो गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई और उसमें आग लग गई। ऑल्टो सवार मुकेश और घनश्याम किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल आए।
फायर बिग्रेड ने पाया काबू
आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक ऑल्टो पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
ऑल्टो सवार मुकेश और घनश्याम घायल हो गए। वहीं अर्टिगा गाड़ी सवार जेवरा गांव निवासी मंदीप और बरवाला निवासी सुरेंद्र भी गंभीर घायल है। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बरवाला अस्पताल ले जाया गया है।