बरवाला में राइस मिल से धान की बोरियां चोरी:गाड़ी के टायर के निशान से खुलासा हुआ, रात में बंद करके गया था मालिक

बरवाला में राइस मिल से धान की बोरियां चोरी हो गई। बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर ने बताया कि उन्होंने बरवाला में सरहेड़ा रोड़ पर एलसीएस एग्रो के नाम से राइस मिल लगाया हुआ है। उन्होंने इस राइस मिल में धान रखा हुआ है।

उन्होंने बताया कि देर रात को कई लोग आए और राइस मिल से बाहर रोड पर गाड़ी खड़ी कर ली। राइस मिल के अंदर जाकर उन्होंने धान की 25 बोरी उठाकर गाड़ी में रखी दी और फरार हो गए। सुबह जब उन्होंने राइस मिल में सम्भाला तो देखा कि एक गाड़ी के टायरों के निशान है, जिसमें चोर राइस मिल में रखी धान की बोरियों को रखकर ले गए।

बरवाला पुलिस ने एलसीएस एग्रो राइस मिल के मालिक धर्मबीर की शिकायत पर चोरों के खिलाफ राइस मिल में घुसकर धान चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved