हिसार में दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट:हाथ-पांव बांध बनाया बंधक, 50 हजार की नकदी और अंगूठी-बाइक की मांग
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव साहू की लड़की की शिकायत पर उनके पति गांव खरबला निवासी धर्मबीर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, सामान कब्जे में रखने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक साल पहले हुई थी शादी
उकलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव साहू की लड़की काजल ने बताया कि उनकी शादी 22 जनवरी 2023 को गांव खरबला में धर्मबीर के साथ हुई थी और मेरे माता पिता ने शादी में दहेज भी दिया था व शादी में 4 लाख रुपए खर्च किए थे। काजल ने कहा कि शादी के बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और मारपीट करने लगे तथा जान से मारने का प्रयास करने लग गए।
घर से निकाला बाहर
उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर 2024 को उनके पति व अन्य ने उस पर 50 हजार रुपए तथा सोने की अंगूठी, एक बाइक लाने की मांग करने लगे। उपरोक्त मांग को लेकर उसे मारते पीटते तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोपी मेरे हाथ पांव बांध देते थे और मारपीट करने लग गए। जब उन्होंने उपरोक्त सामान लाने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया।
विभिन्न धाराओं के तहत केस
सभी गहने भी रख लिए तथा दहेज में दिया सारा सामान भी रख लिया है। अब मैं अपने मायके में रह रही हूं। पुलिस ने गांव साहू की लड़की काजल की शिकायत पर उनके पति गांव खरबला निवासी धर्मबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।