बरवाला के 6 गोल्ड मेडलिस्ट का स्कूल में जोरदार स्वागत:बॉक्सिंग में जीता मेडल; जम्मू-कश्मीर में नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
हिसार में बरवाला के दयानंद पब्लिक स्कूल के 6 छात्रों ने बॉक्सिंग में 6 गोल्ड मेडल जीते। स्कूल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने कहा कि अब सभी खिलाड़ी 1 फरवरी 2025 को जम्मू कश्मीर में नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और अपने खेल पर निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी। ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों ने एक बार फिर साबित किया कि निरंतर प्रयास और समर्पण के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
रोहतक में हुई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
रोहतक के जाट भवन में 28 और 29 दिसंबर तक आयोजित हुई प्रथम हरियाणा स्टेट आर्म बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अंश ने 26 किलो भार वर्ग में, आयान ने 30 किलो भार वर्ग में, चिराग ने 32 किलो भार वर्ग में, अरमान ने 35 किलो भार वर्ग में, योगेश ने 40 किलो भार वर्ग में, आदित्य ने 48 किलो भार वर्ग में, नमन ने 51 किलो भार वर्ग में अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है।
स्कूल के मैनेजर संदीप भनवाला और कोच राकेश ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और अनुशासन को दिया। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा भनवाला सहित सुनीता, नरेश भ्याण, संदीप सांगवान, सीमा कुंडू, नेहा, स्वीटी, गुलशन, रूबी, अजय, प्रीति, मोनिका, रीना, प्रियंका, रीतू, सपना, रविना, पूनम, गीता आदि मौजूद रहे।