हिसार में अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश:5 युवक गिरफ्तार, 3 गाड़ियां बरामद, अवैध पिस्तौल और 4 कारतूस भी मिले
हिसार सीआईए ने गाड़ियां चुराने वाले एक अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 एसयूवी स्कार्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयोग एक i20 कार भी बरामद की हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर और 4 कारतूस बरामद किए है।
आरोपियों की पहचान जयपुर के नारिका नगर निवासी विक्की, नागोर के कारणु सदिक उर्फ बल्लू, जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड में चौपसनी हाउस निवासी जितेंद्र, बहादुरगढ़ निवासी रोहित, रोहतक निवासी देसराज के रूप में हुई है।
मकान के आगे से चुराई गाड़ी
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को सेक्टर 15 हिसार की बी एंड आर कॉलोनी निवासी विक्रम ने स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसने अपनी स्कार्पियो गाड़ी 14 दिसंबर को मकान के आगे खड़ी की थी, जो 15 दिसंबर की सुबह वहां नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व गाड़ी की बरामदगी हेतु कार्रवाई शुरू की।
i20 गाड़ी में रेकी कर चुराते गाड़ियां
सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी i20 गाड़ी में रेकी कर गाड़ी चौकी की वारदात को अंजाम देते। प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा 4 गाड़ी हिसार से, एक स्कार्पियो जयपुर से और एक गाड़ी रोहतक से चुराने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 2 स्कार्पियो और एक i20 गाड़ी बरामद की है।
इन्होंने एक स्कार्पियो गाड़ी बीएंडआर कॉलोनी हिसार और दूसरी जयपुर से चुराई थी और i20 गाड़ी को रेकी के लिए प्रयोग करते थे। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर और 4 कारतूस बरामद किए है।
आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि
उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहे है। आरोपी रोहित पर बहादुरगढ़, पानीपत, रोहतक में गाड़ी चोरी के सहित 8 मामले दर्ज है। सादिक, विक्की और जितेंद्र पर जोधपुर, जयपुर और मुंबई के थाने में अलग अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज है। देसराज पर भी गाड़ी चोरी के मामले में दिल्ली नजबगढ़ में केस दर्ज है।