उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

उकलाना में नगरपालिका प्रशासन ने शहर को यातायात जाम और भीड़भाड़ से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अप्रोच रोड, जिसे उकलाना शहर की प्रमुख सड़क माना जाता है, पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर सड़क को चौड़ा और सुगम बनाया गया।

नगरपालिका सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे न केवल पैदल चलने वाले नागरिकों को परेशानी हो रही थी, बल्कि वाहनों के सुचारु आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।

कर्मचारियों ने जब्त किया सामान

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने दुकानों के आगे लगे फ्लेक्स बोर्ड, ठेले और अन्य सामान को हटाया। जिन दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके सामान को नगरपालिका कर्मचारियों ने जब्त कर लिया।

सचिव संदीप गर्ग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी दुकानदार को अप्रोच रोड या अन्य स्थानों पर अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई दुकानदार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करता है, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।

अभियान अन्य सड़कों पर भी होगा जारी

सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि यह अभियान सिर्फ अप्रोच रोड तक सीमित नहीं रहेगा। जल्द ही शहर की अन्य सड़कों पर भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों और दुकानदारों से सहयोग की अपील की, ताकि उकलाना को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाया जा सके।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved