• info@merablock.com
  • +1 (905) 580-6539

हिसार में कर्मचारी से 14 लाख ठगे:फाइनेंस कंपनी से कार लोन लिया, डॉक्यूमेंट देने से किया इनकार

हिसार में युवक से कार लोन लेने के नाम पर फाइनेंस कंपनी से 14 लाख 6 हजार 580 रुपए ठग लिए। मामले में कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी सतीश ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में शिकायत दी है। आरोपी महावीर कॉलोनी के रहने वाला रवि है।

पुलिस को दी गई शिकायत में भोजराज गांव के रहने वाले सतीश ने बताया कि वह विद्युत नगर के सामने गैलेक्सी फाइनेंस सर्विस में काम करता है। यहां पर गाड़ियों के लोन देने का काम होता है। 2 दिसंबर को महावीर कॉलोनी का रहने वाला रवि ऑफिस में आया। उसने अपनी पुरानी कार दी और कहा कि मुझे लोन की जरूरत है।

गाड़ी की वीडियोग्राफी करने के बाद लोन होने पर उसकी डिटेल रवि के पास भेज दी। उसके बाद रवि ने फोन करके कहा कि लोन की राशि मेरे खाते में डाल दो। अभी मैं गाड़ी लेने जा रहा हूं। आते ही गाड़ी के कागजात आरटीओ किट जमा करा दूंगा। उसके बाद लोन के रुपए उसके खाते में डाल दे। उसके बाद फिर से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि पैसे वापस दिलाई जाए।

Share

    Comments are closed

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.