हिसार में रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला:6 लोगों ने चाकू और डंडों से किया वार, कोर्ट से लौट रहा था

हरियाणा के हिसार जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। बैंक कॉलोनी निवासी सुशीम पर जयदेव नगर के अरुण उर्फ बीड़ी और उसके 5-6 साथियों ने छुरे और डंडों से हमला कर दिया। घटना 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे बीकानेरी चौक के पास हुई।

चौक पर जाम में फंसा ऑटो

पीड़ित सुशीम ने बताया कि वह अपने भाई सन्नी के साथ कोर्ट से केस की तारीख भुगतकर ऑटो में बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। बीकानेरी चौक पर जाम के कारण ऑटो रुका हुआ था। इसी दौरान अरुण उर्फ बीड़ी वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। डर के मारे सुशीम बस स्टैंड की तरफ और उसका भाई सन्नी गणेश मार्केट की तरफ भाग गया।

थाना शहर, जिला हिसार।

राहगीरों ने किया बचाव

इसी बीच अरुण के 5-6 साथी भी वहां आ गए। आरोपियों ने सुशीम पर छुरी और डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसकी कमर, कूल्हे और बाजू पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों के बीचबचाव के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

आरोपियों पर कार्रवाई में जुटी पुलिस

पीड़ित ने बताया कि करीब 3-4 महीने पहले अरुण के साथ किसी बातचीत को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। घायल सुशीम को उसका भाई सिविल अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved