Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में गो-तस्करी का भंडाफोड़:गोपुत्र सेना की सूचना पर पुलिस ने गायों से भरा ट्रक पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार

Share Now

 बरवाला क्षेत्र के बालक चौपटा के पास पुलिस ने एक ट्रक को रोककर गोतस्करों द्वारा ले जाए जा रहे गोवंश को मुक्त कराया। पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम और हरियाणा गो संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

गुप्त सूचना पर गोपुत्र सेना पहुंची

बरवाला पुलिस को इस संबंध में सौरभ और कवल जीत ने सूचना दी थी। सौरभ जो गोपुत्र सेना, हिसार में जिला सचिव के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि एक ट्रक में गायों और बछड़ों को भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। यह ट्रक भुना की ओर से बरवाला की तरफ आ रहा था और बालक चौपटा के रास्ते से गुजरने वाला था।

ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले गाय-बछड़े

सूचना पर सौरभ और कवल जीत तुरंत बालक चौपटा पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालक चौपटा पर बैरिकेडिंग कर दी और ट्रक के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा। ट्रक में ड्राइवर समेत दो अन्य व्यक्ति सवार थे। जब पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो उसमें गाय और बछड़े ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने तुरंत ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और उसमें सवार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही गायों और बछड़ों को गोतस्करों से मुक्त करवा दिया।

तस्करी के पीछे कौन-कौन शामिल

पुलिस ने मामले में गोतस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और हरियाणा गौ संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोतस्कर गोवंश को कहां ले जा रहे थे और तस्करी के पीछे कौन-कौन शामिल है। उन्होंने पुलिस और जागरूक नागरिकों के प्रयासों की सराहना की।

    © 2024. All rights reserved.