हिसार में सड़क हादसा, 3 की मौत:मरने वालों में बाप और बेटी-बेटा; रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मारी, ट्रक ने कुचला

हिसार में सिरसा-हिसार नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता के साथ उसकी 8 साल की बेटी और 10 साल का बेटा शामिल है। ये तीनों बाइक पर सवार थे। तभी अग्रोहा टोल के पास रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मारी और फिर पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

जानकारी के मुताबिक सुचान कोटली के रहने वाले बबलू अपने साले के परिवार के कार्यक्रम में हिसार के गांव मंगाली आए हुए थे। गुरुवार रात को वहां रुकने के बाद आज दोपहर करीब 2 बजे वह सिरसा में अपने घर वापस लौट रहे थे।

बबलू के साथ उसकी पत्नी दर्शनी, 8 साल की बेटी चाहत और 10 साल का बेटा प्रिंस भी था। तभी रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारदी। टक्कर से पूरा परिवार सड़क पर गिर गया और देखते ही देखते उनके ऊपर से ट्रक गुजर गया।

ट्रक के नीचे नहीं आई पत्नी, जिंदा बची सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को मॉर्चुरी हाउस में रखवा दिया है।

ये टक्कर अग्रोहा टोल के पास हुई थी। चाहत, प्रिंस और बबलू की वहीं पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी दर्शनी देवी बुरी तरह घायल हो गई। वह भी कंटेनर की टक्कर के बाद जमीन पर गिरी थी लेकिन किसी तरह पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आने से बच गई।

पुलिस ने दर्शनी देवी को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। यहां पर डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।

ट्रक के अंदर खड़ी की गई बाइक। बबलू अपने परिवार के साथ इसी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
ट्रक के अंदर खड़ी की गई बाइक। बबलू अपने परिवार के साथ इसी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।

मजदूरी कर परिवार पालता था, छोटा भाई अविवाहित है कोटली निवासी 31 वर्षीय बबलू अपने माता पिता का बड़ा बेटा था। उसका परिवार मजदूरी करता है। घर में माता पिता व एक छोटा अविवाहित भाई भी है। तीन बहनें हैं, जो शादीशुदा हैं। घटना के समय छोटा भाई मजदूरी करने ऐलनाबाद गया हुआ था। पुलिस ने फोन पर उसे ही हादसे की सूचना दी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved