Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

नवीन जयहिंद का अटपटा बयान, या तो बेरोजगारों की शादी करवाओ या उन्हें नौकरी दो

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द ने एक साल पहले बेरोजगारों की स्मायाओ जैसे CET, हरियाणा पुलिस, एचटेट आदि की रुकी हुई भर्तियों व नई भर्तियां करने को लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली थी। जिसके बाद सरकार ने 65 हजार नौकरी देने का वादा किया था। जयहिंद ने चेतावनी देते हुए कहा की ये भर्तियां लोकसभा चुनाव से पहले ही करवाई जाए कहीं ऐसा न हो की इन भर्तियों को सरकार विधानसभा चुनाव तक लेकर जाए।

 

naveen jaihind statement either get the unemployed married or give them jobs

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द ने एक साल पहले बेरोजगारों की स्मायाओ जैसे CET, हरियाणा पुलिस, एचटेट आदि की रुकी हुई भर्तियों व नई भर्तियां करने को लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली थी।

जयहिन्द ने बताया कि 8 साल पहले भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ कहते घूमते थे कि हरियाणा में भाजपा सरकार आते ही सभी कवारों युवा के लिए बिहार और कश्मीर से बहु लेकर आएंगे और रोजगार देंगे। मगर अपने दूसरे वादों की तरह यह वादा भी वे नही निभा पाए।

एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जयहिन्द ने बताया की जयहिंद को किसी के कार्यालय के बाहर किसी भी तरह के पोस्टर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन जिसने भी ये पोस्टर लगाए है, गलत नही लगाए है बल्कि अपनी आवाज उठाई है। और जयहिंद अपनी आवाज उठाने वालो के साथ है।

Spread the love