अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की बड़ी उपलब्धि:यमुनानगर की सिया तुली द्वितीय, फरीदाबाद की निवेदिता शर्मा ने तीसरे स्थान पर

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परचम लहराया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय, रोहतक की एमबीबीएस 2022 बैच की परीक्षा में कॉलेज की दो छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

 

यमुनानगर की सिया तुली ने विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि फरीदाबाद की निवेदिता शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी की चेयरपर्सन एवं विधायक सावित्री जिंदल ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज की श्रेष्ठ फैकल्टी के कारण लगातार बेहतर परिणाम मिल रहे हैं।

कॉलेज की निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि वे लगभग हर क्षेत्र में विश्वविद्यालय में टॉप कर रहे हैं। प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि फैकल्टी की प्रतिबद्धता और छात्रों के समर्पण के कारण महाविद्यालय विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में हमेशा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करता है।

महाविद्यालय के संयुक्त सचिव आरसी गुप्ता ने भी टॉपर छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्टाफ ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved