Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार में बुजुर्ग महिला से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार:चोट मारकर छीनी थी सोने की बालियां, घर में घुसकर वारदात

Share Now

हरियाणा के हिसार जिले की नारनौंद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला से लूटपाट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लोहारी राघो के सुरेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया।

बालियां छीनकर हुआ था फरार

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना 3 फरवरी को गांव लोहारी में हुई, जहां आरोपी ने अरजन के पुत्र अनिल के घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया। हमले के दौरान आरोपी ने महिला के कानों से सोने की बालियां छीन ली और मौके से फरार हो गया।

कोर्ट से रिमांड पर लिया

मामले की गंभीरता को देखते हुए नारनौंद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिससे इस तरह की अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच की जा सके।

    © 2024. All rights reserved.